ब्राह्मण समाज की जमीन से छेड़छाड़ करने से देश की 36 बरादरी में नाराजगी है- बजरंग गर्ग

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :  वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक वैश्य समाज अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर वैश्य समाज अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार को पहरावर की जमीन जो पिछले सरकार ने ब्राह्मण समाज को दी थी वह जमीन ब्राह्मण समाज की है। सरकार को उस जमीन को तुरंत प्रभाव से ब्राह्मण समाज को देनी चाहिए। सरकार द्वारा ब्राह्मण समाज की जमीन पर नगर निगम को बोर्ड लगाना उचित नहीं था। जिसके कारण ब्राह्मण समाज के साथ-साथ 36 बिरादरी में नाराजगी है जबकि देश व प्रदेश में ब्राह्मण व वैश्य समाज के साथ-साथ 36 बिरादरी का आपसी भाईचारा है। समाज की जमीनों से छेड़छाड़ करना सहन नहीं किया जाएगा और वैश्य समाज ब्राह्मण समाज के हर आंदोलन में साथ खड़ा है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार समाज की सामाजिक व धार्मिक संस्था व शिक्षा संस्थाओं पर लगातार कब्जा कर रही है। देश की सबसे बड़ी रोहतक में वैश्य शिक्षा संस्था, ब्राह्मण व जाट आदि शिक्षा संस्थाओं पर सरकारी प्रशासकों को बिठाकर संस्थाओं पर कब्जा करके संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है जो सरासर गलत है। जबकि युवाओं को अच्छी व सस्ती शिक्षा के लिए संस्थाओं पर से प्रशासकों को हटाकर चुनाव कराकर समाज को सोपनी चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव चूडि़यां राम गोयल, ब्रह्मानंद गोयल भट्टू वाला, जगदीश अग्रवाल असंध, ईश्वर गोयल जींद, सत्यनारायण गुप्ता पंचकूला, रमेश जिंदल करनाल, प्रवीण गर्ग पलवल, राजीव गुप्ता कैथल, सुरेंद्र मित्तल फतेहाबाद, लक्ष्मी नारायण गुप्ता पानीपत, लोकेश जैन रोहतक आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।


Posted On : 23 May, 2022