हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : संत शिरोमणि सदगुरु कबीर साहेब का 624 वां जन्मोत्सव समारोह 14 जून को प्रात: 10 बजे स्थानीय संत कबीर छात्रावास (राजगढ़ रोड) में मनाया जाएगा।
यह जानकारी श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने रविवार को संत कबीर के जन्मोत्सव समारोह के आयोजन को लेकर संत कबीर छात्रावास में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित करते हुए दी। जन्मोत्सव समारोह में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले समारोह में उप-मुख्यमंत्री संत कबीर द्वार का उद्घाटन एवं प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन को लेकर कार्यकारिणी के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जिले में हल्का स्तर पर ड्यूटी भी लगाई गई है, ताकि अधिक से अधिक नागरिक इस समारोह में शामिल हो सके। राज्य सरकार सबका साथ-सबका विकास को आधार मानकर प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है।
कार्यकारिणी के प्रधान एवं सेवानिवृत्त एचसीएस अधिकारी रोशन लाल ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद एवं धानक समाज सिरमौर दादा नारायण सिंह, जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, हिसार के मेयर गौतम सरदाना, विधायक अमरजीत ढांडा, रामनिवास रामकरण (काला) जोगीराम सिहाग, सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी दलबीर भारती, राजेंद्र लितानी, शीला भ्याण सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।
बैठक में पूर्व विधायक रमेश खटक, जोगीराम खुडिया, रतन सिंह बडगूजर, कैप्टन तुलाराम, अतर सिंह सुरलिया, ओमप्रकाश लाडवान, श्यामसुंदर इंदौरा, सूरजमल, मास्टर पवन कुमार, जयवीर मंगाली, पृथ्वी मोरवाल, मास्टर बलजीत खुडिया, महावीर नागर, सुंदर सिंह नागर, महेंद्र दिवान, बंसीलाल खुडिया, गुगन राम इंदौरा महावीर सहित अनेक समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Posted On : 23 May, 2022