सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने से जनता को थोड़ी बहुत राहत मिलेगी- बजरंग गर्ग

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय उत्पाद शुल्क पेट्रोल पर 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर कम करने से देश की जनता को थोड़ी बहुत राहत मिलेगी जबकि मई 2014  में पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 9.48 रुपए था और डीजल पर 3.56 रुपए था मगर इस सरकार ने पेट्रोल पर 27.90 रूपए और डीजल पर 21.80 रुपए करके केंद्रीय उत्पाद शुल्क में अनाप-शनाप बढ़ोतरी कर जनता की कमर तोड़ने का काम किया है ‌ बजरंग गर्ग ने कहा कि अब भी उत्पाद शुल्क बहुत ज्यादा है। सरकार को उत्पाद शुल्क वर्ष मई 2014 वाला करना चाहिए ताकि देश की आम जनता को महंगाई से राहत मिल सके। श्री गर्ग ने कहा कि पेट्रोल व डीजल के दामों में भारी भरकम बढ़ोतरी होने के कारण देश में ट्रांसपोर्टिंग व मालवाड़ा में लगभग 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जिसके कारण खाद्य वस्तुएं व हर जरूरत का समान के साथ-साथ हर समान महंगा हो गया है। देश में पेट्रोल व डीजल के दामों की बढ़ोतरी कम होने से महंगाई पर अंकुश लगेगा और दूसरी तरफ देश व प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत मिलेगी। बजरंग गर्ग ने केंद्र सरकार से मांग कि है पेट्रोल व डीजल पर टैक्स की दरें कम करके इसे जीएसटी के दायरे में लाया जाए जबकि सरकार ने हर वस्तुओं पर टैक्सों में बढ़ोतरी करके उसे जीएसटी के दायरे में ले आई है मगर पेट्रोल व डीजल को अभी तक जीएसटी के दायरे में ना लाना देश की जनता के साथ धोखा करना है जो उचित नहीं है।



Posted On : 23 May, 2022