मथुरा, जय कृष्णा पांडेय : वर्चुअल मीटिंग में कप्तान बरसे अधीनस्थो पर सी ओ से बोले तुम्हारे छेत्र के तीन में से दो विकेट (थानाध्यक्ष) गिर चुके हैं। आखिरी बचा है व्यवस्था समा लो वरना लाइन में आमद करा दो कप्तान शक्त लहजे में कहा अगर क्षेत्र में जुआ सट्टा खनन का अवैध कारोबार मिला तो बक्सा नहीं जाएगा चाहे तुम किसी आका से फोन करा लेना मथुरा, ब्रज क्षेत्र की ह्रदय स्थली मथुरा जनपद की कानून व्यवस्था की वर्चुअल मीटिंग में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई।
आप जानकारी के अनुसार जिले के एसएससी डॉक्टर ग्रोवर ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान हो, माफियाओं पर कठोर कार्रवाई हो जुआ सट्टा और खनन का अवैध कारोबार कतई नहीं हो, अगर होते हुए पाया गया तो उस इलाके के जिम्मेदार अधिकारी की खैर नहीं है। एक सर्किल के सीओ को शक्त लहजे में हिदायत देते हुए कहा कि आपके क्षेत्र में तीन विकेट में से दो विकेट गिर चुके हैं यानी दो थानाध्यक्ष पर कठोर कार्रवाई हुई है। आप व्यवस्था सही तरीके से संभाले वरना लाइन में वरना लाइन में आमद करा दें उन्होंने कहा कि वह कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी कीमत पर नहीं होने देंगे जो भी लापरवाही बरतेगा उस पर कठोर कार्रवाई करेंगे, कोई यह सोचे कि वह किसी अपने आका से फोन करा कर के बच जाएगा तो करा कर के देख लेना बक्शूंगा नहीं।
जिले के एसएसपी द्वारा ली गई वर्चुअल मीटिंग अधीनस्थों को दी गई चेतावनी से पुलिसकर्मी नियम कानूनों से कार्य करने लगे हैं।
Posted On : 23 May, 2022