डिप्टी स्पीकर ने नलवा हल्के के विभिन्न गांवों में अनेक विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने शनिवार को नलवा हल्के के विभिन्न गांवों में अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने गांव डाया में एफएफसी स्कीम के तहत 4.98 लाख रुपये की लागत से भाट बस्ती में गली के  निर्माण नरेगा के तहत 11.98 लाख रुपये की लागत से महाबीर से बलवंत के खेत तक के रास्ते के निर्माण एफएफसी स्कीम के तहत 3.46 लाख रुपये की लागत से मैन रोड़ से तेलू राम के आवास तक बनने वाली गली के निर्माण तथा एफएफसी स्कीम के तहत 3.45 लाख रुपये की  लागत से गुणपाल से सुरेश के आवास तक बनने वाली गली के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
ग्राम पंचायत भर्री में एचआरडीएफ स्कीम के तहत 18 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पंचायत घर के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। डिप्टी स्पीकर ने गांव हरिता में एचआरडीएफ स्कीम के तहत 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पंचायत घर में हाल कमरे के निर्माण कार्य तथा नरेगा स्कीम के तहत 5 लाख 42 हजार रुपये चारनौंद रोड़ से पारूल लता के खेत तक के रास्ते के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसी प्रकार से उन्होंने ग्राम पंचायत तलवंडी बादशाहपुर में फिरनी के निर्माण कार्य, स्याहड़वा में एफएफसी स्कीम के तहत 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाली मुख्य फिरनी, डी-प्लान के तहत 4 लाख 98 हजार रुपये की लागत से बनने वाले खाल के निर्माण, 4.98 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मुख्य चौपाल के निर्माण कार्य तथा 4.22 लाख रुपये की लागत से बनने वाली गली के निर्माण कार्य का भी लोकार्पण किया।
विकास कार्यों के लोकार्पण के अवसर पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने जन सभाओं को संबोधित किया और ग्राम वासियों की जन समस्याओं को भी सुना। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को जन समस्याओं व व्यापक जनहित के कार्यों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करने की हिदायत दी। भाजपा के जन सेवा के 8 साल 100 से संपर्क अभियान के तहत अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय में किसान आंदोलन तथा कोरोना महामारी के कारण से विकास कार्य प्रभावित हुए थे, लेकिन अब स्थिति सामान्य होने पर तेज गति से विकास परियोजनाओं को सिरे चढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत गांव डाया में 1 करोड़ 80 लाख रुपये, गांव हरिता व भर्री में 1 करोड़ 31 लाख रुपये, स्याहड़वा में 3 करोड़ 92 लाख रुपये की राशि से नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी, ताकि लोगों के घरों तक स्वच्छ जल की आपूर्ति निर्बाध रूप से हो सके। गांव ढाणी बादशाहपुर में डिप्टी स्पीकर का ग्रामवासियों ने फूल माला व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया और उनके समक्ष मांग पत्र रखा। ग्रामवासियों ने गांव की फिरनी बनाने, सडक़, बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने तथा स्कूल में अध्यापकों के पद भरने बारे मांग रखी। इस पर डिप्टी स्पीकर ने ग्राम वासियों को आश्वासन दिया कि आगामी 30 जून तक बिजली संबंधित समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव में वाटर वर्कस व चार दिवारी के लिए पहले 25 लाख रुपये की राशि जारी की गई और अब 60 लाख रुपये की राशि शीघ्र जारी कर दी जाएगी। उन्होंने गुरू जंभेश्वर मंदिर के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि प्रदान की।
इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, एसडीएम अश्वीर नैन, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, ईश्वर मालवाल, बलजीत फोगाट, अशोक मित्तल, रामदेव आर्य, रामचंद्र गंगवा, बलवंत बुरे, रविंद्र रॉकी, राहुल, गांव डाया से सरपंच बलजीत, संदीप, पायल, सत्य नारायण, राजेंद्र मलोदा, मेवा सिंह सूरा, धर्मपाल छिम्पी, ललित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Posted On : 21 May, 2022