पंजीकृत गौशाला में हरा चारा उपलब्ध करवाने वाले किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार रुपये मिलेगा अनुदान : उपायुक्त

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा पंजीकृत गौशाला में हरा चारा उपलब्ध करवाने वाले किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि पंजीकृत गौशाला हरा चारा प्राप्त करने वाले किसान की जमीन, फसल (हरा चारा) व अन्य जानकारी मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत करेगी। संबंधित गौशाला 31 मई तक किसान का ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत करवा सकते हैं। गौशाला को हरा चारा उपलब्ध करवाने वाले किसानों को अनुदान डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में दिया जाएगा तथा एक किसान अधिकतम 10 एकड़ तक का अनुदान ले सकता है। उन्होंने बताया कि पंजीकृत गौशालाएं जिनके पास 100 पशुओं से कम पशु हैं, वे 10 पशुओं पर प्रति एकड़ की दर से चारा चयनित किसान से सब्सिडी पर प्राप्त कर सकती हैं। चारे का मूल्य संबंधित गौशाला एवं चयनित किसान द्वारा आपसी सहमति से अनुबंध पत्र प्रारूप से निर्धारित किया जाएगा व एमएफएमबी पोर्टल पर अनुबंध पत्र पंजीकरण के 15 दिन बाद ड़ाल दिया जाएगा। संबंधित किसान की पूरी जानकारी 30 जून तक उप-कृषि निदेशक को उपलब्ध करवानी होगी, ताकि उसका भौतिक सत्यापन समय पर किया जा सके। गौशाला द्वारा चारे की मात्रा एवं कीमत सत्यापित की जाएगी तथा भौतिक सत्यापन के उपरांत संबंधित उप-कृषि निदेशक की सिफारिश अनुसार किसान को डीबीटी के माध्यम से सब्सिडी जारी की जाएगी। संबंधित गौशाला चारा प्राप्त होने के बाद जानकारी ऑनलाइन मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अंकित करेंगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट  https://fasal.haryana.gov.in  पर प्राप्त की जा सकती है।


Posted On : 21 May, 2022