हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा स्थानीय बाल भवन में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों/लड़कियों/महिलाओं को 1 से 30 जून तक आयोजित किए जाने वाले शिविर में अल्पावधि प्रशिक्षण दिए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद की अध्यक्षा डॉ प्रियंका सोनी के निर्देशानुसार आयोजित किए जाने वाले शिविर में नृत्य, ड्राइंग/क्राफ्ट, ब्यूटीशियन/मेंहदी, सिलाई कढ़ाई, कराटे, इंगलिश स्पीकिंग, स्केटिंग, हैंड राइटिंग हिंदी/इंग्लिश, तैराकी आदि प्रशिक्षण दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी तथा रजिस्ट्रेशन हेतु किसी भी कार्य दिवस को जिला बाल कल्याण परिषद के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
Posted On : 21 May, 2022