स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर नेत्र जांच शिविर में 100 से ज्यादा लोगों ने नेत्र जांच करवायी

 हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस भवन में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया।
    वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी अशोक गोयल मंगालीवाला द्वारा लगाए गए जांच शिविर में 100 से ज्यादा लोगों ने आंखों की जांच करवाई। शिविर में श्री रानी दादी मंगालीवाला मल्टीस्पेशलिटी चैरिटेबल अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नम्रता अग्रवाल ने नेत्रों की जांच की। शिविर में वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता अमर गुप्ता, रितेश अग्रवाल, सतीश शर्मा व अस्पताल स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। शिविर में जांच करवाने आए लोगों ने चिकित्सा शिविर आयोजित करने पर श्री मंगालीवाला का आभार जताया।
शिविर में लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. नम्रता अग्रवाल ने कहा कि समाजसेवी अशोक गोयल के सौजन्य से यह कैंप लगाया गया है। इस कैंप में लोगों के आंखों की जांच की गई। उन्होंने कहा कि श्री रानी दादी मंगालीवाला मल्टीस्पेशलिटी चैरिटेबल अस्पताल में लोगों की सभी बीमारियों की जांच की जाती है। उन्होंने कहा कि अस्पताल का उद्देश्य लोगों के जीवन में उजाला लाना है। गौरतलब है कि इससे पहले भी श्री मंगालीवाला के नेतृत्व में कई चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इन शिविरों में भाग लेकर लोगों ने लाभ उठाया है। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता अमर गुप्ता ने कहा कि समाजसेवी अशोक गोयल मंगालीवाला की सोच है कि हर जरूरतमंद की मदद की जाए। जरूरतमंदों की मदद के लिए श्री मंगालीवाला द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री मंगालीवाला के नेतृत्व में चल रहा श्री रानी दादी मंगालीवाला मल्टीस्पेशलिटी चैरिटेबल अस्पताल में भी काफी संख्या में जांच करवाकर इलाज ले रहे हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि श्री मंगालीवाला क सोच है कि शिक्षा और स्वास्थ्य की ओर ध्यान देना आज सबसे बड़ी जरूरत है।


Posted On : 21 May, 2022