फ्रेशर पार्टी में झूम उठा अग्रोहा मेडिकल , पारुल, ईशा और मनीषा के सर सजा मिस फ्रेशर का ताज

 हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : खिलखिलाते मुस्कुराते चेहरे, थिरकते कदम, रैंप पर अदाओं का जलवा और सारी टेंशन भूलकर हुल्लड़ मचाती छात्राएं। मौका था महाराजा अग्रसेन कॉलेज ऑफ नर्सिंग की फ्रेशर पार्टी का जहां नर्सिंग छात्राओं ने ओ पी जिंदल ऑडिटोरियम में हर शख्स को अपने रंग में रंग दिया। अग्रोहा मेडिकल में शुक्रवार शाम को आयोजित पार्टी में छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया। एक ओर छात्राओं ने नृत्य और गायन की विभिन्न प्रस्तुतियों से अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर विभिन्न परिधानों में रैंप वॉक ने शाम में चार चांद लगा दिए। फ्रेशर पार्टी से उठ रहे तेज संगीत और छात्राओं की खुशी की किलकारीयों ने महाविद्यालय परिसर को कई घंटों के लिए जीवंत कर दिया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का परिचय व स्वागत कॉलेज प्रिंसिपल डॉ प्रमिला पांडे ने सदन के समक्ष कराते हुए कार्यक्रम को शुरू किया।
 
 राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स व महाविद्यालय के सीईओ एयर मार्शल डॉ आरके रान्याल ने बतौर मुख्य अतिथि  कार्यक्रम में शिरकत की। जनरल डीपी वत्स ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन सबके लिए यादगार बनने वाला है। यह महाविद्यालय आपके विकास को नए आयाम देते हुए आपके सपने पूरे करेगा। उन्होंने कहा कि नर्स का प्रोफेशन पूरे मेडिकल की आत्मा की तरह होता है। इस दौरान डॉ वत्स ने आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज के कमांडिंग ऑफिसर रहने के दौरान के अनुभव भी साझा किए। वहीं बतौर विशिष्ट अतिथि शैल रानयाल, महाविद्यालय निदेशक डॉ अलका छाबड़ा व पैरामेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ आशुतोष शर्मा ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया और उन्हें पूरी लगन से जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
 
कार्यक्रम के आकर्षण
राधा कृष्ण की नोक झोंक दिखाता ग्रुप डांस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। वहीं पंजाब राजस्थान और हरियाणा की साझा संस्कृति को भी छात्राओं ने मंच पर बखूबी उकेरा। भांगड़ा ढोल की थाप पर जहां पूरा सदन थिरकता नजर आया वहीं राजस्थान के ठाठ बाट और हरियाणा के गानों ने भी सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। बॉलीवुड ग्रुप डांस और फनी डांस की प्रस्तुति ने पूरे सदन को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया तो पंजाबी और हरियाणवी के फ्यूजन ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम को जीवंत बनाने के लिए छात्रा पारुल, पुष्पदीप, मीनाक्षी, रिया, तमन्ना, निधि, किरण आदि ने अपनी क्रिएटिविटी को सबके सामने बखूबी पेश किया।

कार्यक्रमों के बीच फ्रेशर्स ने रैंप वॉक भी किया जिसमें प्रथम वर्ष की छात्राओं ने अपने अटूट आत्मविश्वास का परिचय दिया  साथ ही जजेस द्वारा पूछे गए सवालों का भी बढ़-चढ़कर उत्तर दिया।

 पारुल, ईशा और मनीषा रही मिस फ्रेशर
कार्यक्रम के अंत में फ्रेशर्स का परिणाम भी घोषित किया गया जिसमें विभिन्न संकायों से पारुल, ईशा और मनीषा के सर मिस फ्रेशर का ताज सजा तो दिव्या सुनैना और पुष्पदीप रनर अप रही। मंच संचालन छात्रा नैन्सी, किरण और पारुल ने बड़ी कुशलता से करते हुए कार्यक्रम को सजीव बनाए रखा।

ये रहे मौजूद-
इस दौरान कार्यक्रम में मेडिकल सुपरीटेंडेंट नजीर अहमद पंडित, डिप्टी मेडिकल सुपरीटेंडेंट राकेश चौहान, डॉ शमशेर मलिक, डॉक्टर आरके गोयल, प्रोफेसर पूनम शर्मा, प्रोफेसर शिखा पाहुजा, ममता, मुनेश, अनुप्रभा, नीलम, भावना, आशा आदि मौजूद रहे।


Posted On : 21 May, 2022