हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हिसार लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजेंद्र सिंह ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत शुक्रवार को नलवा विधानसभा क्षेत्र के गांव आर्य नगर स्थित गुरूकुल में स्वामी दयानंद सरस्वती के स्मृति यज्ञ में शिरकत की। इस अवसर पर सीकर से सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स भी उपस्थित थे।
सांसद बृजेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में विभिन्न विषयों के बारे में ग्रामीणों के साथ विस्तार से बातचीत की। उन्होंने स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा आर्य समाज की स्थापना एवं समाज-सुधार को लेकर किए गए विभिन्न कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमारे देश में अनेक ऐसे ऋषि-मुनी, महापुरुष एवं क्रांतिकारी हुए हैं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाज-सुधार एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित कर दिया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, सीकर से सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने भी अपने विचार प्रकट किए। सांसद बृजेंद्र सिंह ने नलवा हल्के के विभिन्न गांवों आर्य नगर, चंदननगर, टोकस, पातन, देवां तथा मंगाली सुरतिया में सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने गांवों में जन समस्याएं सुनते हुए नागरिकों को इनका शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर अशोक सिवाच, रविंद्र रोकी, बलवान श्योकंद, मौसम सहरावत पंचायत मेंबर सत्यबीर सिंह, नरसी बैनिवाल गंगवा, सियाराम बिश्नोई, संदीप धायल, सतीश पूनिया सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
Posted On : 21 May, 2022