हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक 21 मई को राजकीय आईटीआई सुरेवाला में चयनित अभ्यर्थियों को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के नियुक्ति पत्र भेंट करेंगे।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस रोजगार मेले में उकलाना क्षेत्र के साथ-साथ विभिन्न जिलों के सैकड़ों नव-युवकों ने ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से अपना आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि श्रम एवं रोजगार मंत्री के निर्देशानुसार आयोजित किए गए इस रोजगार मेले में उकलाना सहित विभिन्न जिलों के बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा शुक्रवार को संबंधित अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में सफल रहने वाले उम्मीदवारों का 21 मई को साक्षात्कार लिया जाएगा। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के द्वारा फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रिक, पेंटर जनरल की ट्रैड के युवाओं का इंटरव्यू लेकर गुरुग्राम व मानेसर में नौकरी दी जाएगी।
Posted On : 21 May, 2022