ग्लोबल स्पेश हादसों की सोसाइटी कहलाने लगी -ग्लोबल स्पेश सै0 24 के निवासियों की आपात बैठक हुई

 हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : बैठक में ग्लोबल ओफिशियल द्वारा यहां के निवासियों को किसी भी प्रकार की सुविधा ना देने बारे चर्चा हुई। आज ग्लोबल स्पेश हादसों की सोसाईटी कहलाने लगी है। मैन रोड़ पर बने अवैध चैहराहे रोज हादसों को न्यौता दे रहे । हादसों मेें एक व्यक्ति अपनी जान भी गवा चुका है । यहां पानी की सप्लाई का कोई निश्चित समय नहीं है । रोड़ो की हालात खस्ता  है । यहां की गलियों में गढ़े हो गये है । सिवर के पानी की निकासी ना होने के कारण घरों में गन्दी बदबू आ रही है । कालोनी में आवारा कुत्तों की भरमार है । सिक्योरिटी व चैकिंग के नाम पर लिपा पोती की जा रही है । यहां पर बने कोमिनिटी सैन्टर की बुकिंग बाहरी लोगो की भी हो रहा है । जोकि ग्लोबल स्पेश के नियमानुसार गलत है । बाहरी लोगों की बुकिंग के कारण रात्री 01:00 बजे तक यहां की सुरक्षा भगवान भरोसे है । यहां के पार्को के हालत  भी खराब है । नैशनल हाईवे नं0-9 पर गेट भी अवैध है।  वहां से एन्ट्री करने वाले निवासियों का कई बार एक्सीडैंट हो चुका है । वह अवैध गेट किसी बड़े हादसे को न्यौता दे रहा है ।  उसकों बन्द करवाने के लिए यहां के निवासी एन0एच0ए0 आई0 व जिला प्रशासन से गुहार लगाने का फैसला किया गया है । यह पर पी0एस0सी0/स्कूल इत्यादि की सुविधा नहीं है । यहां के  ऑफिसियल  द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से दी जानी सुविधाओं वर्णन किया जाता है । जोकि बिल्लकुल गलत व झूठा प्रचार है । आज के समय में ग्लोबल स्पेश निवासियों को इनके द्वारा बताई गई कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है । मनौरंजन के नाम पर बनाये गये सिनेमा हाला की हालत पशु बाड़े जैसी है । सुविधा व किसी भी प्रकार के निमार्ण बारे यहां के कर्मचारी कम्पनी/मालिक को गुमराह करके कम्पनी को चुना लगाने का कार्य कर रहे है । उंची दुकान फीका पकवान वाली कहावत ग्लोबल स्पेश बारे सही चरित्रार्थ हो रही है। ग्लोबल स्पेश एक धोके की दुकान है। अगर कम्पनी द्वारा प्रचारित की गई सुविधाओं का लाभ नहीं दिया तो यहां के निवासी किसी भी आन्दौलन करने के लिए मजबूर होगें । आज की मिटिंग में जय भगवान बड़ाला, जयबीर ढुल्ल, मुकेश बेडवाल, राकेश देसवाल, धूप सिंह नहरा, राजेश बेरवाल, सुरेन्द्र पानू नरेश सोनी, पहलाद सिंह, तसबीर श्योराण, अजय श्योराण, जगबीर ढाण्डा, राम स्वरूप, दिलवाग सैनी, अनिल सैनी, उमेद शर्मा, अजय कुमार, खेमा रैना, मनजीत गौतम, नरेश घनघस आदि ने भाग लिया।


Posted On : 21 May, 2022