चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में ली गई आतंकवाद विरोधी शपथ

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आज आतंकवाद विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में कर्मचारियों द्वारा आतंकवाद विरोधी शपथ ली गई। इसी कड़ी में कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज के दिशानिर्देश से विश्वविद्यालय के सभी कार्यालयों में कर्मचारियों ने आंतकवादी विरोधी शपथ ली कि ‘हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आंतकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सदभाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लडऩे की भी शपथ लेते है।’
इस मौके पर उन लोगों को जिन्होंने आतंकी हमलों में अपनी जान गंवाई और उन सैनिकों, जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, को भी श्रद्वांजलि दी गई।
इस अवसर पर कर्मचारियों ने प्रण लिया कि वें अपने आसपास किसी भी आंतकवादी गतिविधि, उससे जुड़ी भावना इत्यादि का विरोध करेगें और आज की युवा पीढ़ी को पथ भ्रष्ट होने और अफवाहों से बचने के लिए प्रेरित करेगें ताकि देश सही दिशा में प्रगति करे और देश की आंतरिक सुरक्षा और मजबूत हो। 


Posted On : 21 May, 2022