हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : श्रवण एवं वाणी दिव्यांगजन कल्याण केंद्र में 195 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किए जा रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए सहायक निदेशक सुबोध कुमार दुबे ने बताया कि उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी के मार्गदर्शन में केंद्र में छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करवाने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही है। इस केंद्र में बीपीएल एवं एपीएल के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यह केंद्र दानी सज्जनों एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने दानी सज्जनों से अनुरोध किया है कि वे विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से अंशदान देकर सहयोग करें, ताकि केंद्र में शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने अभिभावक एवं सम्मानित नागरिकों से अनुरोध किया कि वे अपने कौशल से बच्चों को सिखाने का प्रयास करें तथा सीएसआर के माध्यम से जोड़ने के लिए कारगर कदम उठाए, ताकि दिव्यांग बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सके।
Posted On : 21 May, 2022