हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने राखी गढ़ी को राष्ट्रीय स्तर के पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने राखीगढ़ी में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, पंचायती राज विभाग के अधीक्षक अभियंता यशवीर पंवार, कार्यकारी अभियंता पेशल शर्मा, बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता एसएस राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन व मार्ग शाखा) के कार्यकारी अभियंता अनिल नरवाल को विभिन्न सडक़ मार्गों के निर्माण एवं मरम्मत करवाने, राखीगढ़ी में प्रवेश द्वार पर साईन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए, ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसी प्रकार से जींद, बरवाला रोड़ से राखीगढ़ी के मार्ग को चौड़ा करने के साथ-साथ अन्य कार्य जल्द पूरे करने, गांव के तालाबों का सौंदर्यकरण करने, स्ट्रीट लाइट लगाने, गलियों का निर्माण करवाने, वाटर स्टोरेज टैंक तथा पुनर्वास मकानों के लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में एसईपीओ मोहित, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुमेर सिंह, पंचायती राज के एसडीओ अनिल कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Posted On : 21 May, 2022