सातरोेड में खोखे हटाने के नाम पर नगर निगम ने की गरीबों को उजाड़ने की कार्रवाई : मनोज राठी

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एवं पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज राठी ने निकटवर्ती गांव सातरोड में खोखे हटाने की कार्रवाई के दौरान खोखे वालों को उजाड़ने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने यह कार्रवाई मंत्री डा. कमल गुप्ता, मेयर गौतम सरदाना एवं विधायक जोगीराम सिहाग के इशारे पर की है जो पूरी तरह से निंदनीय है।
सातरोड गांव के बस स्टेंड के पास नगर निगम द्वारा खोखे हटाने की कार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंचे मनोज राठी ने कहा कि नगर निगम की यह कार्रवाई पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण व गरीब विरोधी है। सरकार एवं नगर निगम को चाहिए कि वे गरीबों को उजाड़ने की बजाय किसी को आबाद करने की सोचें। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने अवैध के नाम पर ये खोखे हटाने की बात कही है लेकिन यदि ऐसा है तो शहर में बहुत सी इमारतें अवैध है। यहां तक कि नेताओं की कोठियां व अन्य प्रतिष्ठान भी अवैध है। उन्होंने कहा कि भाजपा—जजपा गरीबों को उजाड़ने में विश्वास रखती है जबकि आम आदमी पार्टी गरीब व आम जनता के साथ है। ऐसे में हम किसी गरीब के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।
मनोज राठी ने कहा कि नगर निगम नेे आज जो खोखे हटाकर अन्याय किया है, उनमें अधिकतर वे खोखे हैं, जिनमें अधितकर को नगर निगम ने लोन व लाइसेंस दे रखा है। यदि उन्हें इस तरह हटा दिया जाएगा तो वे अपने लोन को कैसे चुका पाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने आज तो खोखे हटाए हैं, वे बस अड्डे से काफी दूर व खाली जगह में बने हुए थे। ऐसे में ये खोखे किसी को परेशानी नहीं दे रहे थे। उन्होंने खोखे वालों व आम जनता से अपील की कि आगामी चुनाव के समय जब ये नेता आपके पास वोट के लिए आए तो इनसे ये सवाल जरूर करना कि आखिर उनका कसूर क्या था।
इस दौरान उनके साथ डा. रामबिलास जांगड़ा, बंटी सैनी, सुखबीर, सुरेन्द्र, सुभाष नागर, राजू साइकिल, रामफल नाई, रामफल फौजी, रमेश, रेशमा देेवी, बिट्टू व सुरेश सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।


Posted On : 21 May, 2022