हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिले में धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों को चार हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि विभाग द्वारा धान की सीधी बिजाई के लिए 8 हजार एकड़ का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत किसानों को तीन करोड़ 20 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत का क्षेत्र की कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है। प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए किसानों को 30 जून 2022 तक मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। उन्होंने बताया कि धान की सीधी बिजाई की प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए किसानों को भौतिक सत्यापन कमेटी से सत्यापन करवाना होगा। कमेटी में एडीओ/एचओडी, पटवारी, नंबरदार तथा संबंधित किसान शामिल होगा। भौतिक सत्यापन सही पाए जाने पर संबंधित किसान के खाते में प्रोत्साहन राशि डाल दी जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत किसानों को धान की सीधी बिजाई हेतु डीएसआर मशीनें भी अनुदान पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। जिले में 40 मशीनों का वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिले में किसानों को धान की सीधी बिजाई के लिए जागरूक करने हेतु मई एवं जून मास के दौरान विभिन्न स्थानों पर 40 शिविर भी लगाए जाएंगे। शिविरों में डीएसआर तकनीक की पूरी जानकारी कृषि विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी। इस तकनीक में गेहूं की तरह बिना पौधा तैयार किए धान की सीधी बिजाई की जा सकती है जिसमें 25 प्रतिशत पानी की बचत होगी और प्रति एकड़ लागत, श्रम, बिजली आदि की भी बचत होगी तथा किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन हेतु समय भी मिल सकेगा। इस तकनीक से पर्यावरण एवं किसान को भी लाभ होगा।
Posted On : 21 May, 2022