मुख्यमंत्री व मंत्री जल्द कॉलोनीवासियों की समस्या का समाधान करें - नवीन जयहिन्द

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :  अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हिसार की श्याम कॉलोनी निवासी काफी दिनों से पानी व सीवरेज की समस्या के चलते प्रदर्शन कर रहे है। समस्या यह है कि अब तक वहां पाइन लायक पानी नही आता व सीवरेज के पाइप लाइन अब तक नही दबे है जिससे वहां आस-पास रहने वाले परिवार बहुत परेशान है। कॉलोनीवासी सरकार से बस यही मांग कर रहे है कि उनकी पानी व सीवरेज की समस्या का जल्द से जल्द निवारण करना चाहिए। नवीन जयहिन्द बीते वीरवार श्याम कॉलोनी वासियों को समर्थन देने हिसार पहुंचे। जयहिन्द ने उनकी की मांगो को जायज ठहराया व मुख्यमंत्री और मंत्री कमल गुप्ता से अपील की जल्द से जल्द इन गरीब लोगों की समस्यायों का समाधान करें वरना 4-5 दिनों बाद इस कॉलोनी के सारा कूड़ा मंत्री जी के घर के आगे गेर के आएंगे। वहां उपस्थित सभी लोगो जयहिन्द की बात का समर्थन भी किया। साथ ही जयहिन्द ने बताया कि इस सरकार से हर वर्ग के लोग परेशान है। ओर सरकार इनकी समस्याओं को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नही है।

जयहिन्द ने कहा कि इस कॉलोनी को बसे 25 साल हो चुके है पर आज तक यह सीवर नही दबाए गए व एम्बुलेंस भी कॉलोनी के अंदर तक नही आ पाती। जयहिन्द ने बताया ये सब हाल तो तब है जब यह कॉलोनी वासी हाउस टैक्स भी भरते है। जयहिन्द ने कॉलोनी वासियों से कहा अब आप सब को मिलकर अपने हक की आवाज उठानी पड़ेगी व इस तानाशाही सरकार से लड़ना होगा तभी इस सरकार के कानों तक आपकी आवाज जाएगी।


Posted On : 21 May, 2022