हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सरकार द्वारा सूक्ष्म, मध्यम व लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने हेतु उद्यमियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया जाएगा। इच्छुक उद्यमी 27 मई तक आवेदन कर सकता है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त प्रियंका सोनी ने बताया कि राज्य में सरकार सूक्ष्म, मध्यम व लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए 2016-17, 2017-18, 2018-19, 2019-20, 2020-21 वित्तीय वर्षों के लिए राज्य पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे गए हैं। उन्होने बताया कि योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों में 5 लाख की राशि के राज्य पुरस्कार दिए जा रहे है। जिसमें कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाईल, ऑटोपार्टस, कपड़ा उद्योग, फार्म उद्योग, आईटी उद्योग, फुटवीयर व रक्षा आदि श्रेणियों में काम करने वाले उद्यम शामिल हैं।
उपायुक्त ने बताया कि योजना के तहत छोटे उद्योगों को बढावा दिया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक रोजगार का सृजन हो सके। उद्योगों से न केवल राजस्व मे वृद्धि होती है बल्कि स्थानीय युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध होता है। योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति को उद्यम विभाग के वेब पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस को जिला एमएसएमई केंद्र में संपर्क किया जा सकता है।
Posted On : 19 May, 2022