हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : जल जीवन मिशन के तहत जिले के विभिन्न गांवों में 148 कार्यों पर 24480.31 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि मिशन के तहत नए टैंकों का निर्माण व मरम्मत, नहर से वाटर वर्क्स तक नाले की मरम्मत, फिल्टर यूनिटों की मरम्मत, पंपों की मशीनरी की मरम्मत व आवश्यकता अनुसार नई मशीनों की खरीद तथा पुरानी पाइप लाइनों के स्थान पर नई पाइप लाइन लगाई जाएंगी। मिशन के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा हांसी डिवीजन के तहत 43 कार्यों के लिए 6490.30 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। इसी प्रकार विभाग द्वारा हिसार प्रथम डिवीजन के तहत 53 कार्यों के लिए 7808.66 लाख रुपये तथा हिसार द्वितीय डिवीजन के तहत 52 कार्यों के लिए 10181.35 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत विभिन्न गांवों में युद्ध स्तर पर कार्य करवाया जा रहा है, ताकि ग्रामीणों को पीने के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि मिशन के तहत तीन चरणों में गांवों के विभिन्न कार्यों को पूरा करवाया जाएगा। प्रथम चरण के तहत जिले के 31 गांवों, दूसरे चरण में 225 गांवों तथा तृतीय चरण के तहत 23 गांवों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जिन गांवों के लिए राशि आबंटित की जा चुकी है, उनमें मिशन के तहत कार्य प्रगति पर है।
Posted On : 19 May, 2022