समय देने के बावजूद घर से बाहर नहीं आए विधायक विनोद भ्याणा : मनोज राठी

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :   हांसी में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के मसले पर विधायक विनोद भ्याणा समय देकर भी मनोज राठी व अन्य लोगों के सामने नहीं आ पाए। इससे बचने के लिए उन्होंने पहले ही अपने आवास पर समर्थकों को बुला रखा था ताकि खुद को समस्याएं सुनने के बहाने व्यस्त दिखाया जा सके।
यह बात आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एवं पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज राठी ने हांसी में विधायक विनोद भ्याणा के घर के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विधायक ने उनको समय दिया था और दिए गए समय के अनुसार वे अकेले ही उनसे मिलने के लिए आए थे। उनके पास श्री हनुमान जी मूर्ति थी, ताकि विधायक विनोद भ्याणा मूर्ति पर हाथ रखकर अपने को पाक साफ साबित कर सकें लेकिन विधायक ऐसा नहीं कर पाए। खुद बाहर नहीं आए और अपने समर्थकों के माध्यम से उन्हें धमकी दिलवाई। इन समर्थकों ने उनसे बदतमीजी की और धमकियां दी। उन्होंने कहा कि विधायक ने अपने को व्यस्त दिखाने के लिए अपने समर्थक बुला रखे थे और जब हम विधायक से मिलने के लिए जा रहे थे तो उनके समर्थकों ने धक्का मुक्की शुरू कर दी। हो सकता है हम थोड़ा और आगे बढ़ते तो विधायक अपने समर्थकों से हमला भी करवा देते।
मनोज राठी ने कहा कि हम विधायक के पास जा रहे थे और जवाब विधायक को देना था लेकिन अपने समर्थकों के माध्यम से विधायक ने उनकी व मीडिया की आवाज दबाने का प्रयास किया। विधायक खुद सामने आने से बचते रहे लेकिन उनके समर्थक बीच में बोलते रहे। उन्होंने कहा कि विधायक ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए सार्वजनिक रूप से पाक साफ होने का बयान तो दे दिया लेकिन जब समय आया तो साबित नहीं कर सके और घर से बाहर ही नहीं आ पाए। उन्होंने कहा कि शहर की जनता जानती है कि सच्चाई क्या है। कांग्रेस सरकार में विधायक बनकर संसदीय सचिव बनने व बाद में पाला बदलकर भाजपा विधायक बनने के बाद उन्होंने करोड़ों की अनाप—शनाप संपति बनाई है, वह इमानदारी से नहीं बनी। जनता आज इस बात का जवाब मांगती है कि उनके पास यह करोड़ों की संपति कहां से आई। उन्होंने कहा कि अपने खिलाफ उठ रही आवाज को भाजपा सरकार व उसके विधायक दबाने का प्रयास करते हैं जैसा कि आज विधायक के आवास पर देखने को मिला। हांसी के विधायक विनोद भ्याणा ने सवाल पूछने वाले को ही डराने का प्रयास किया। आज के प्रकरण से यह पूरी तरह से सिद्ध हो जाता है कि जनता के सवालों से बचने के लिए भाजपा के नेता व विधायक किस प्रकार दबाव बनाते हैं। उन्होंने हांसी क्षेत्र की जनता से अपील की कि अब जब भी विधायक मिले तो उनसे यह सवाल अवश्य करें कि आखिर वे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सवालों से बचना क्यों चाहते हैं।



Posted On : 19 May, 2022