विधायक विनोद भ्याणा के आवास पर गीता व हनुमान चालीसा लेकर पहुंचेंगे मनोज राठी

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आम आदमी पार्टी के जोन प्रवक्ता एवं पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज राठी ने हांसी के विधायक विनोद भ्याणा को खुली चुनौती दी है कि वे अपने को भ्रष्टाचार से दूर पाक साफ बताने वाले बयान पर जनता के बीच आएं। उन्होंने कहा कि वीरवार को वे विधायक विनोद भ्याणा के आवास पर जाएंगे और वहीं पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
मनोज राठी ने कहा कि कुछ दिन पहले विधायक विनोद भ्याणा ने एक सभा में भाषण देते हुए अपने को भगवान का भक्त बताते हुए दावा किया था उन्होंने आज तक एक रुपया रिश्वत नहीं ली, किसी भ्रष्टाचार में उनका हाथ नहीं है। विधायक ने यहां तक कह दिया कि यदि मैने भ्रष्टाचार किया है तो भगवान मुझे सजा दे और यदि नहीं किया है तो मेरे उपर आरोप लगाने वालों को भगवान सजा दें। मनोज राठी ने कहा कि विधायक ने सभा में भाषण देते हुए जो बात कही है, उस पर उन्हें कायम रहना चाहिए और उनकी चुनौती को हम न केवल स्वीकार करते हैं बल्कि साबित भी करेंगे कि विधायक कहां—कहां लिप्त है और कहां—कहां उनकी छत्रछाया में भ्रष्टाचार फल—फूल रहा है। उन्होंने कहा कि वे वीरवार को विधायक के आवास पर गीता व हनुमान चालीसा लेकिन जाएंगे और यदि विधायक इन पवित्र ग्रंथों पर हाथ रखकर कसम खा लेंगे कि उन्होंने कभी रिश्वत नहीं ली, किसी के भ्रष्टाचार को संरक्षण नहीं किया, कोई गलत काम नहीं किया, तो हम भी विधायक को इमानदार मान लेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने सार्वजनिक रूप से विधायक को फोन करके समय मांगा था और विधायक ने वीरवार 11 बजे का समय दिया है। ऐसे में यदि विधायक अपने दिए समय पर नहीं मिल तो समझा जाएगा कि विधायक अपनी जुबान से फिर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार नगर निगम चुनाव में और आने वाले विधानसभा चुनाव भ्रष्टाचार व विकास सबसे बड़ा मुद्दा रहेगा और जनता ऐसे लोगों को वोट नहीं देगी जो भ्रष्टाचार में लिप्त हों और विकास को नजरअंदाज करते हों।


Posted On : 19 May, 2022