हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में किसान हितैषी फैसला लेते हुए धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों को चार हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके लिए किसानों को 30 जून तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा।
यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कही। उन्होंने बताया कि धान की सीधी बिजाई करके किसान गिरते भू-जल स्तर को रोकने में मदद कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान पारंपरिक विधि से धान की बिजाई करते हैं तो पानी की खपत बढ़ जाती है, इसलिए किसान धान की सीधी बिजाई करें ताकि पानी की खपत को 15 से 25 प्रतिशत कम किया जा सके।उन्होंने बताया कि सरकार एवं विभागीय निर्णय अनुसार ग्राम स्तरीय कमेटी द्वारा भौतिक सत्यापन बाद किसान के खाते में स्कीम संबंधी लाभ दे दिया जाएगा।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि धान की सीधी बिजाई के लिए मई के अंतिम सप्ताह से जून के दूसरे सप्ताह तक बिजाई कर सकते हैं। धान की सीधी बिजाई वाली फसल पारंपरिक विधि से बीजी गई फसल के मुकाबले 7 से 10 दिन पहले पक कर तैयार हो जाती है और किसान को पराली प्रबंधन के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है तथा खरपतवार की समस्या कम होती है। उन्होंने बताया कि जड़े गहरी चले जाने के कारण लौह तत्व की समस्या बहुत कम आती है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वेे उक्त योजना का लाभ लेने के लिए 30 जून तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवा दें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं कृषि विभाग का यह फैसला किसान हितैषी व किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने वाला है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के निर्देशानुसार पार्टी कार्यकर्ता किसानों व आम जनता को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत करवाएंगे ताकि वे उनका लाभ उठा सकें।
Posted On : 19 May, 2022