हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच शिविर आयोजित किए गए, जिनमें नागरिकों के रक्तचाप की जांच करने तथा उच्च रक्तचाप की रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई।
यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि उच्च रक्तचाप हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन से हृदय रोग होने के आसार बढ़ जाते हैं। दिन-प्रतिदिन उच्च रक्तचाप के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। उच्च रक्तचाप से हृदय रोग होने के कारण समय से पहले लोगों की मौत हो रही है। उन्होंने बताया कि नागरिकों को उच्च रक्तचाप बारे जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय नागरिक अस्पताल, नागरिक अस्पताल नारनौंद व उकलाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आर्य नगर सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच शिविर आयोजित किए गए। डॉ खतरेजा ने बताया कि व्यक्ति के शरीर में रक्त का दबाव 120/80 से अधिक नहीं होना चाहिए। यदि यह प्रवाह इस निश्चित सीमा को पार कर जाता है, तो ऐसे में शरीर में उच्च रक्तचाप या हाइपरटेंशन की स्थिति पैदा हो जाती है। उच्च रक्तचाप ना सिर्फ नसों के लिए खतरनाक है, बल्कि यह शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों जैसे हृदय और दिमाग को भी नुकसान पहुंचा सकता है। लोगों में इस रोग के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए हर वर्ष 17 मई को विश्व भाई पर टेंशन दिवस मनाया जाता है।
Posted On : 19 May, 2022