बेलगिरी के मूल्य संवर्धन पर एचएयू में प्रशिक्षण 21 मई से

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का साइना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान 21 से 23 मई तक बेलगिरी के मूल्य संवर्धन (वैल्यू एडिशन) विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित कर रहा है। उपरोक्त संस्थान के सह निदेशक(प्रशिक्षण) डॉ. अशोक गोदारा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। प्रस्तावित प्रशिक्षण के संयोजक डॉ. डी.के. शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को बेलगिरी से विभिन्न प्रकार के पेय पदार्थ बनाकर दिखाए जाएंगे और उन्हे अपना रोजगार स्थापित करने की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया प्रतिभागी उपरोक्त संस्थान के कार्यालय में 21 मई सुबह 9:00 बजे तक संस्थान के निर्धारित फॉर्म को भर कर प्रशिक्षण में भाग ले सकते है। ज्ञात रहे कि यह प्रशिक्षण नि:शुल्क है। प्रशिक्षण की समाप्ति पर प्रतिभागी को मूल्यांकन के पश्चात प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जाएगा।


Posted On : 19 May, 2022