हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक करेंगे रोजगार मेले में
राजकीय आईटीआई सुरेवाला में 20 व 21 मई को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक 21 मई को रोजगार मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। राजकीय आईटीआई सुरेवाला के प्रिंसिपल महेंद्र धानिया ने बताया कि उकलाना क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा आईटीआई पास युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक के प्रयासों से यह रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के द्वारा फिटर, डीज़ल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, पेंटर जनरल की ट्रैड के युवाओं का इंटरव्यू लेकर चयन किया जाएगा तथा गुरुग्राम व मानेसर में नौकरी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 20 मई को सुबह 10 बजे इन्छुक प्रतिभागियों को राजकीय आईटीआई सुरेवाला के कैंपस में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर टेस्ट देना होगा तथा 21 मई को उक्त प्रतिभागियों का मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा रोजगार मेले में इंटरव्यू लिया जाएगा। इंटरव्यू में सफल होने वाले प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने उकलाना क्षेत्र के युवाओं से आह्वान किया कि वे 20 मई को अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर लें ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं का मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा चयन करके रोजगार दिया जा सके।
Posted On : 19 May, 2022