हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : 22 जुलाई को मतदाता सूचियों का किया जाएगा अंतिम प्रकाशन
पंचायत राज संस्थाओं के आगामी आम चुनाव हेतु मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शेड्यूल जारी किया गया है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि जारी शेड्यूल के अनुसार 23 मई से 13 जून 2022 तक विधानसभाओं की 1 जनवरी 2022 को आधार तिथि मानकर 5 जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूचियों में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के वार्ड और बूथ अनुसार बांटा जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 जून 2022 को ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के वार्ड और बुथ अनुसार प्रकाशित प्रस्तावित मतदाता सूचियों पर दावे और आपत्तियां मांगी जाएंगी। 21 जून को इन प्रस्तावित मतदाता सूचियों पर दावे और आपत्तियां शाम 4 बजे तक दर्ज करवाई जा सकती हैं। 28 जून को दावे और आपत्तियों का निपटान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई को दावे और आपत्तियों के निपटान पर जिला निर्वाचन अधिकारी के पास अपील की जा सकती है। 6 जुलाई को अपीलेंट अथॉरिटी द्वारा अपीलों पर निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
Posted On : 19 May, 2022