सक्षम युवाओं द्वारा 46 हजार वरिष्ठजनों का किया सर्वे, 11 हजार वरिष्ठ नागरिकों ने मेडिकल सुविधा प्राप्त करने हेतु करवाया पंजीकरण

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे केयरवेल प्रोजेक्ट के तहत जिले के 1 लाख 27 हजार 576 वरिष्ठ नागरिकों का सर्वे किया जाएगा। सक्षम युवाओं द्वारा अब तक जिले में 46 हजार वरिष्ठजनों का सर्वे किया जा चुका है।
यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कुस्तुब इरूकुला ने बताया कि जिले के वरिष्ठ नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सर्वे किया जा रहा है। जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों के घर-घर जाकर सर्वे करने के लिए सक्षम युवाओं की ड्यूटी लगाई गई है। सर्वे के दौरान वरिष्ठ नागरिकों के समक्ष आ रही समस्याओं का डाटा भी एकत्रित किया जा रहा है। केयरवेल प्रोजेक्ट में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग तथा जिला रेडक्रॉस सोसायटी को शामिल किया गया है।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी प्रोजेक्ट के तहत वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे, जिसमें छड़ी/लाठी, चश्मा, कान की मशीन, व्हील चेयर, ट्राई-साइकिल आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा संबंधी कार्य तथा सामाजिकता न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वरिष्ठ जनों की पेंशन संबंधी कार्य पूरे किए जाएंगे। सक्षम युवाओं द्वारा किए जा रहे सर्वे के दौरान 11 हजार वरिष्ठ नागरिकों ने मेडिकल सुविधा प्राप्त करने के लिए अपना पंजीकरण करवाया है। पुलिस विभाग द्वारा पारिवारिक समस्याओं का निदान किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ सक्षम युवाओं के माध्यम से उनके घर द्वार पर ही दिया जाएगा।


Posted On : 19 May, 2022