हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय में राज्य स्तरीय कॉमर्स क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें सीनियर सेकेंडरी स्कूल गंगवा के अध्यापक व राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित प्यारे लाल वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत के रूप में शिरकत की।
अध्यापक प्यारे लाल वर्मा ने अपने सम्बोधन में छात्राओं को जीवन में किसी भी अनुकूल परिस्थिति में हार ना मानकर उसका मुकाबला करने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्राओं को जीवन के बेहतर तौर तरीकों के बारे में विस्तार से चर्चा की।
मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आशा सहारण ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेज की टीमों ने भाग लिया। सर्वप्रथम लिखित स्क्रीनिंग राउंड द्वारा एफसी कॉलेज हिसार, आईजी कॉलेज टोहाना, गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार, राजकीय महाविद्यालय भुन्ना, एमएम कॉलेज फतेहाबाद के विद्यालयों की 6 टीमों का चयन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रो. वसुंधरा ने किया। उन्होंने बताया कि बैंकिंग, फाइनेंस, लोगो, टैग लाइन, मानव संसाधन, विजुअल राउंड, स्टार्ट अप आदि विषयों पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एफसी कॉलेज हिसार की टीम ने प्रथम, आईजी कॉलेज टोहाना की टीम ने द्वितीय और राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता टीमों को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट व ईनाम राशि देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर डॉ एलिजा कुंडू, डॉ शशि कला यादव, डॉ नीलम दहिया, प्रो. हीना, अमित बंसल, विपिन बब्बर, अनिता तनेजा, राकेश, शायना एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों सहित अनेक छात्राएं उपस्थित थी।
Posted On : 17 May, 2022