हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : प्रेस क्लब हिसार की तरफ से आयोजित पत्रकार मिलन समारोह में की शिरकत
हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि पत्रकारिता लोकतंत्र का एक अहम स्तंभ हैं, जो समाज को दिशा देने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक उत्तरदायित्व पत्रकारिता का मूल सिद्धांत है। समाचार लिखते समय सदैव इस सिद्धांत की पालना होनी चाहिए।
वे प्रेस क्लब हिसार की तरफ से आयोजित पत्रकार मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र की उन्नति में पत्रकारिता के चौथे स्तंभ की अहम भूमिका है। इसी माध्यम से आमजन तक सरकार की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी पहुंचती हैं। उन्होंने कहा कि जन संचार के विद्यार्थी होने के नाते मैंने यह महसूस किया है कि पत्रकारिता में आलोचना तथ्यपरक होनी चाहिए। इससे कार्यों की निगरानी और क्रियान्वयन सही प्रकार से होता है। वर्तमान दौर में पत्रकारिता क्षेत्र की चुनौतियां काफी बढ़ गई है। ऐसे में इस प्रकार का लेखन होना चाहिए, जिससे वास्तविक सूचना लोगों तक पहुंचे और तथ्यों के विपरीत किसी प्रकार का कोई भ्रम ना फैंले।
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में अनेक कदम उठाए गए हैं। ऐसी योजनाएं और कार्यक्रम लागू किए गए हैं, जिनसे वास्तविक जरूरतमंदों के जीवन में आशा के अनुरूप सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि जब वे हिसार लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुने गए थे, तब उन्होंने पूरे लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए एक विजन तैयार किया था, जो अब फलीभूत हो रहा है। हिसार हवाई अड्डे का विकास इसी विजन का एक हिस्सा है। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाई अड्डे के रूप में आधारभूत सरंचनाएं विकसित करना सरकार का कार्य है, जो बहुत जल्द पूरा हो जाएगा। इसके बाद यहां निवेश के लिए पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों को भी सहयोग करना होगा, ताकि हवाई अड्डे के बारे में न केवल देश बल्कि दुनिया के निवेशकों को जानकारी मिल सके। प्रेस क्लब हिसार के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा रखे गए मांग पत्र पर सकारात्मक रुख के साथ उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मांगों पर जल्द ही आगामी कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर राज्य मंत्री अनूप धानक, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, सतीश बेनीवाल, धर्मपाल सहित विभिन्न समाचार पत्र समूहों के समाचार संपादक, ब्यूरो चीफ व हिसार, हांसी, बरवाला, अग्रोहा, आदमपुर, नारनौंद, उकलाना, सिवानी से वरिष्ठ पत्रकार व छायाकार उपस्थित थे।
Posted On : 17 May, 2022