हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने मंगलवार को श्रवण एवं वाणी दिव्यांगजन कल्याण केंद्र में दिव्यांग बच्चों के लिए स्थापित किए गए कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर एवं सांकेतिक भाषा कार्यशाला का शुभारंभ किया।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में बच्चों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे, ताकि वे प्रतिस्पर्धा के इस दौर में आत्मनिर्भर बन सके। केंद्र में दिव्यांग बच्चों के लिए सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक द्वारा सीएसआर के तहत एलईडी भी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार एवं प्रशासन द्वारा विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में 10वीं व 12वीं पास 35 विद्यार्थियों को एक माह का कंप्यूटर एकाउंटिंग तथा अन्य बेसिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उपायुक्त ने केंद्र में 67 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन बहुउद्देशीय हाल एवं पुस्तकालय का निर्माण कार्य आगामी 2 माह में पूरा करवाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबंधक रमेश गर्ग ने बताया कि बैंक द्वारा सीएसआर कार्यक्रम के तहत 50 इंच की एलईडी केंद्र को भेंट की गई है, ताकि विद्यार्थी इसके माध्यम से शैक्षणिक गतिविधियों का लाभ उठा सकें। सहायक निदेशक सुबोध कुमार दूबे ने उपायुक्त का स्वागत करते हुए केंद्र में बच्चों को प्रदत्त की जा रही शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कुस्तुब इरुकुला, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से रिजनल मैनेजर विनोद सिंगल, प्रबंधक सुरेश अरोड़ा, सत्यपाल अग्रवाल, ताराचंद, मनजीत सहित बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।
Posted On : 17 May, 2022