सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती व उपसिविल सर्जन डॉ सुभाष ख़तरेज़ा ने स्वास्थ्य निरीक्षक एवं बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय डेंगू दिवस " आओ हाथ मिलाएं" थीम के साथ मनाया

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :  स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि देश मे रोग नियंत्रण के लिए निवारक उपायों और तैयारियों को तेज करने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की सिफारिश पर प्रतिवर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। मच्छर जनित बीमारियों से रोकथाम, बचाव और नियंत्रण के लिए अपने घर से शुरुआत करके ही डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियों पर रोकथाम लगा सकते हैं । उप सिविल सर्जन डा सुभाष ख़तरेज़ा ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर गांव के तालाबों में गंबूजिया मछली डालने का अभियान चलाया गया है । जिले के सभी एम.पी.एच.डब्ल्यू कर्मचारी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करने का कार्य कर रहे हैं ।

डेंगू के लक्षण:- अचानक तेज सिर दर्द व  बुखार का होना, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना ,आंखों के पिछले हिस्से में दर्द जो कि आंखों को घुमाने से बढ़ता है, जी मिचलाना और उल्टी आना, गंभीर मामलों में मुंह मसूड़ों से खून आना अन्यथा त्वचा पर चकत्ते उभरना आदि डेंगू के लक्षण हैं।

बचाव के उपाय : डेंगू का मच्छर साफ खड़े हुए पानी में पनपता है ।  कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पीने का पानी का बर्तन, फ्रिज ट्रे ,फूलदान, नारियल का खोल,टूटे हुए बर्तन व टायर इत्यादि में नियमित तौर पर साफ-सफाई करते रहें । किसी भी प्रकार की कोई भी दवा स्वयं ना लें ।


Posted On : 17 May, 2022