सुरभि कला संस्थान में चल रही वाटर कलर कार्यशाला का समापन

  हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : तीन दिवसीय वाटर कलर कार्यशाला का समापन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ,इस अवसर पर मुख्य अतिथि ,कला प्रेमी ,समाजसेवी एवं लजीज होटल के संचालक श्री मनोज बंसल व विशिष्ट अतिथि प्रख्यात साहित्यकार एवं कार्टूनिस्ट डॉ मनोज छाबड़ा ,व वरिष्ठ कलाकार बी.एस. जुनेजा एवं श्री पि.ए कौशिक ने पधार कर युवा कलाकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए l  और जमशेदपुर से आए अतिथि कलाकार शुभम गोराई द्वारा बनाए गए जल रंगों के चित्रों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की l वही साहित्यकार मनोज छाबड़ा ने युवा कलाकारों को चित्र बनाते हुए देखकर आज के इस दिन को जीवन का सबसे खूबसूरत दिन होने की  बात कहीl वहीं विशिष्ट अतिथि बीएस जुनेजा व परमानंद कौशिक ने कहा कि हिसार में इस प्रकार की यह प्रथम कार्यशाला है l जिसमें हरियाणा के अनेकों जिलों के युवा कलाकारों ने भाग लिया और अपनी कला का सशक्त प्रदर्शन किया l
सुरभि कला संस्थान के संस्थापक डॉ राजेश जांगड़ा व प्रबंधक डॉ गीता जांगड़ा ने बताया कि इस कार्यशाला में 35 युवा कलाकारों ने भाग लिया और अनेकों प्रकार के आकर्षक पुष्प चित्र ,प्रकृति चित्रण करने के साथ-साथ व्यक्ति चित्रण की सरल विधियां अतिथि कलाकार द्वारा सीखी l जिन्हें यह युवा कलाकार अपनी   कार्यशैली में अपनाएंगे l
सभी प्रतिभागी  कलाकारों ने मिलकर अतिथि कलाकार शुभम गोरई का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया lकार्यशाला की कोऑर्डिनेटर अभिमन्यु सोनी ने मंच संचालन किया और प्रतिभावान युवा कलाकार कार्तिक, अंकिता ,हेमंत, मोहित, प्रदीप, अंजू ,ज्योति ,कविता ,मोनिका, प्रवीण, मोनू ,अमन ,निवेता ,पूजा, गीता, बबीता ,पूनम चौहान ,सरिता , वंदना, भूमिका जिंदल ,मिसू, पारस जांगड़ा सपना श्रुति कनिका यशस्वी ,निशा वर्मा ,करिश्मा ,संदीप, सुजाता ,सरिता सोनी ,अलका ,प्रेम राज ,रजनीश मधु व स्वागत राम  ने अत्यधिक प्रभावशाली कलाकृतियों का निर्माण किया और बताया कि सुरभि कला संस्थान भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन  करता रहेगाl


Posted On : 16 May, 2022