ग्रैपलिग कमेटी ऑफ इंडिया व भारतीय कुश्ती संघ के तत्वधान में भारतीय टीम का चयन

  हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : मास्को रूस में आयोजित होने जा रही अंतरराष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता 18 से 21 मई के लिए चयनित भारतीय टीम का पांच दिवसीय ट्रेनिंग सेमिनार प्रताप स्कूल खरखोदा में चल रहा  था। इस प्रतियोगिता में भारत के 16 सदस्य टीम जा रही है ।ट्रेनिंग कैंप भारतीय ग्रेपलिंग कमेटी के तकनीकी निदेशक जगमेंद्र पांचाल की देखरेख में आयोजित हुआ जिसमें देश के भिन्न भिन्न हिस्सों से आए खिलाड़ी व रैफरी ने भाग लिया ।इस प्रशिक्षण शिविर में तकनीकी अधिकारियों को प्रशिक्षित किया। भारतीय ग्रैपलिंग टीम में कोच विनोद शर्मा, टीम मैनेजर प्रवीण कुमार शर्मा ,रैफरी दल में संजीव कादयान, राघवेंद्र,तकदीर नरवाल, करण मलिक व भारतीय ग्रैपलिंग खिलाड़ियों में डी.अभिराम, के. रमेश, जी. अपर्णा, रूपम,सुमित ,अंकुश ,राहुल ,नम्रता यादव ,रिंकू ,ओवेश अरफात भाग लेंगे। भारतीय ग्रैपलिंग टीम को श्री बृजभूषण शरण अध्यक्ष भारतीय कुश्ती संघ ,दिनेश कपूर चेयरमैन ग्रैपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया, बृजनंदन शर्मा महासचिव जीसीआई, प्रताप स्कूल  खरखोदा के प्रधानाचार्य धर्म प्रकाश दहिया व चीफ कुश्ती कोच व द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओम प्रकाश दहिया ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं व बधाई दी।


Posted On : 16 May, 2022