हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : अग्रोहा धाम में पूर्णिमा के पावन पर्व पर भव्य भजन संध्या, छप्पन भोग व भंडारे का कार्यक्रम किया गया। पूजा पाठ व छप्पन भोग के कार्यक्रम में अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग व अन्य प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में भाग लिया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि देश का वैश्य समाज अग्रोहा धाम के नेतृत्व में एकजुट है और समाज व राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा के सहयोग से अग्रोहा धाम में अनेकों सालों से सुंदरीकरण हो रहा है। अग्रोहा धाम में माता लक्ष्मी देवी का शक्तिपीठ, महाराजा अग्रसेन जी का मंदिर, 400 फुट लंबी गुफा में स्थित दुर्गा माता जी का मंदिर, अमरनाथ जी की बर्फानी गुफा, तिरुपति बालाजी का मंदिर, भैरव बाबा, माता सरस्वती का मंदिर, श्री रामेश्वर धाम, 90 फुट ऊंची बाबा हनुमान जी की प्रतिमा, श्री राधा कृष्ण, भगवान रामचंद्र जी, बांके बिहारी की संचालित झांकियां के साथ-साथ अप्पू घर का भव्य निर्माण कार्य करवाया गया है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हर रोज देश के कौने-कौने से आने वाले व्यक्तियों के ठहरने के लिए 280 कमरे बनाए हुए हैं जिनका लगातार सुंदरीकरण का काम जारी है। यहां तक कि अग्रोहा धाम में हर महीने पूर्णिमा के पावन पर्व पर छप्पन भोग, भव्य भजन कीर्तन के साथ-साथ हर देवी-देवताओं के त्यौहार पर भव्य कार्यक्रम होते हैं और इस बार शरद पूर्णिमा पर विशाल मेला का आयोजन होगा, जिसमें देश के कौने- कौने से लाखों लोग भाग लेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर नरेश अग्रवाल यमुनानगर, प्रमोद अग्रवाल, अतुल दुबे महाराष्ट्र, महासचिव चूड़ियां राम गोयल, कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, हिसार जिला अध्यक्ष एनके गोयल, श्याम मंडल अग्रोहा धाम प्रधान सचिन गर्ग, अग्रवाल विकास संगठन जिला अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल, हांसी युवा प्रधान राहुल जैन, मीडिया प्रभारी राहुल जैन, गौरव जैन, फतेहाबाद जिला प्रधान सुरेंद्र मित्तल, अग्रोहा धाम मैनेजर ऋषि गर्ग बुडाकिया, खल बिनौला प्रधान त्रिलोक कंसल,आनंद गोयल, निरंजन गोयल, बजरंग मित्तल, सुनील जैन, मुकेश गर्ग आदि प्रतिनिधि ने अपने विचार रखे।
Posted On : 16 May, 2022