जानकारियों के आदान-प्रदान में सोशल मीडिया की महत्त्वपूर्ण भूमिका : नीरज गौड़

  हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : सरकार की जन हितैषी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का आह्वान
    भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी नीरज गौड़ ने कहा है कि 21वीं सदी में सोशल मीडिया का हर क्षेत्र में बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान है। वर्तमान की राजनीति तो पूरी तरह से मीडिया और सोशल मीडिया पर अपनी छवि को लेकर निर्भर है, इसलिए सोशल मीडिया और मीडिया से जुड़े कार्यकर्ताओं को और अधिक सजगता से पार्टी के कार्यों को लोगों तक पहुंचाने और सरकार की जन हितैषी योजनाओं से लोगों को रूबरू कराने के लिए काम करना होगा।
नीरज गौड़ यहां के भाजपा कार्यालय में जिले के सोशल मीडिया पदाधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि आजकल हर वर्ग सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए सोशल मीडिया और मीडिया पर ही निर्भर रहता है। इसी वजह से सोशल मीडिया की उपयोगिता और अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में जिम्मेदारी के साथ सही सूचना को लोगों तक पहुंचाना भाजपा के हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है, जिसे उन्हें पूर्ण निष्ठा के साथ निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द ही पंचायत और स्थानीय निकाय चुनावों की घोषणा हो सकती है जिसके लिए कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रांतियों को रोकने और सरकार की जन हितैषी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए कमर कस कर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिसार की सोशल मीडिया टीम अपने स्तर पर बेहतर कार्य कर रही है। उम्मीद है कि कार्यकर्ता ऐसे ही लगन और समर्पण के साथ पार्टी के हित में कार्य करते रहेंगे।
जिला मीडिया प्रभारी राजेेन्द्र सपड़ा ने बताया कि प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी नीरज गौड़ ने बैठक में सोशल मीडिया पदाधिकारियों को सरकार की योजनाओं के प्रचार—प्रसार के बारे में महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि बैठक में जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, सोशल मीडिया प्रमुख अनिल कैरो, मनोज केसरी, दिनकर गावड़ी, प्रवीण सैनी, रवीना, मोहिंद्र खोवाल, छत्रपाल, राजू जायल, दर्शन, कपिल राठौर, वासुदेव कौशिक व अन्य मौजूद रहे।


Posted On : 16 May, 2022