श्रम एवं रोजगार मंत्री ने उकलाना हलके में विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

  हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने सोमवार को उकलाना हलके के गांव सरसाना में शहीद भगत सिंह पार्क व सार्वजनिक चबूतरे का उद्घाटन किया। उन्होंने गांव में सार्वजनिक चौपाल के निर्माण हेतु 11 लाख रुपए की धनराशि अपने स्वैच्छिक कोष से देने की भी घोषणा की। उन्होंने गांव बयाना खेड़ा में वाल्मीकि चौपाल के लिए 5 लाख रुपए तथा पुस्तकालय हेतु 11 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।
श्रम एवं रोजगार मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। गांवों में शहरों की तर्ज पर योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्य करवाए जा रहे है तथा हल्के के प्रत्येक गांव में विकास कार्य प्रगति पर हैं। राज्य सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्तियों को मुहैया करवाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर अनिल बालकिया, मा. बलराज, राधिका गोदारा, सतीश पूनिया, राममेहर भुरिया, सुरेश मतलौड़ा, जगदीप कुंडू, बृजेंद्र सरपंच, मंदीप पाबड़ा, सतीश बेनिवाल, सुरजभान, बंटी सरसाना, वीरेंद्र, रोहताश, वजीर सिंह, टेकराम, जयवीर, बलजीत, नरेश पूनिया, एसडीओ पंचायती राज विजय सिंह, बीडीपीओ धर्मपाल बालियान, जेई कर्मचंद, वीरेंद्र पूनिया, रोहतास पुनिया, रघुवीर पूनिया, बसाऊ शर्मा, कृष्ण शर्मा, प्रेम शर्मा, फुल कुमार बाल्मीकि, कप्तान पुनिया, जोगिंदर पुनिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Posted On : 16 May, 2022