हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ प्राप्त करने के लिए आगे आएं।
वे सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा घरेलू एवं कामकाजी महिलाओं के कल्याणार्थ शुरू किए गए मिशन चहक के तहत राज महल मैरिज पैलेस बरवाला में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रही थी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र की कामकाजी महिलाएं उपस्थित थी। मिशन चहक का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देकर उनको आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें तथा हीमोग्लोबिन की जांच, आयरन की गोलियां तथा एनीमिया सहित विभिन्न प्रकार की जांच नियमित रूप से करवाती रहे। महिलाओं के लिए सुक्षम, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गंगवा में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। महिलाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, खेलकूद, सूचना प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किया है।
उपायुक्त ने बताया कि मिशन चहक के तहत सामुदायिक केंद्र पटेल नगर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जहाजपुल, अग्रसेन भवन हिसार, सामुदायिक केंद्र आजाद नगर, सूर्या सेलिब्रेशन हिसार तथा एसडी वुमन कॉलेज हांसी में कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं।
सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती ने उपायुक्त का स्वागत करते हुए विभाग द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने महिलाओं एवं बच्चों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर बरवाला के एसडीएम राजेंद्र कुमार, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कुस्तुब इरूकुला, जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव रविंद्र कुमार लोहान, जिला महिला संरक्षण अधिकारी बबीता चौधरी, सीडीपीओ डॉ अनीता दलाल, एमएसएमई अधीक्षक वीरेंद्र सिंह, पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गंगवा से नेहा सैनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Posted On : 16 May, 2022