हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने सोमवार को जनसंपर्क अभियान के चौथे दिन आठ गांवों में 9 करोड़ 88 लाख 65 हजार रुपए की लागत से जलघरों के विस्तारीकरण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने गांवों में 317.6 लाख रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन भी किया।
डिप्टी स्पीकर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत संबंधित गांवों में जल घरों की मरम्मत, पुरानी पाइप लाइनों के स्थान पर नई पाइप लाइन बिछाने के अतिरिक्त गांव के साथ लगती ढाणियों में भी पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि जलघरों के विस्तारीकरण के तहत गांव न्योली कला में 220.40 लाख रुपए, शाहपुर में 164.10 लाख रुपए, हिंदवान में 124.52 लाख रुपए, रावलवास में 119.20 लाख रुपए, सीसवाल में 97.30 लाख रुपए, किरतान में 117.98 मिगनी खेडा में 53.90 तथा मात्रश्याम में 91.25 लाख रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि गांवों में योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों में उच्च गुणवत्ता की निर्माण सामग्री प्रयुक्त करने की हिदायत देते हुए कहा कि जल घरों के विस्तारीकरण का कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाए, ताकि ग्रामीणों को पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि किसानों को भी पर्याप्त मात्रा में नहरी पानी उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीणों की जन समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने अधिकारियों को इनका समाधान शीघ्र करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में एसडीएम अश्वीर नैन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार त्यागी, एसडीओ साहिल कुमार, पूर्व चेयरमैन सत्यवीर वर्मा, ओबीसी के जिला अध्यक्ष ईश्वर मालवाल, पंचायत समिति के उप प्रधान रविंद्र उर्फ रॉकी, रामदेव आर्य, रामचंद्र गंगवा, मंडल अध्यक्ष भूप सिंह खीचड़, विशंभर लाल गुलाटी सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
Posted On : 16 May, 2022