डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने किया कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन

  हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने गांव बनमंदोरी स्थित भारती पुस्तकालय एवं अध्ययन केंद्र के परिसर में स्थापित कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन किया। सोलर विद्युत प्रणाली से पूर्णत: वातानुकूलित इस पुस्तकालय में विद्यार्थियों को कंप्यूटर सीखने व अभ्यास करने के लिए दस आधुनिक कंप्यूटर्स और कंप्यूटर शिक्षक की व्यवस्था की गयी है। इस अवसर पर आयोजित समारोह में सोसायटी के पुस्तकालयों में पढक़र सफल हुए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया। इनमें भारती पुस्तकालय की विद्यार्थी रही और आईआईटी, दिल्ली में प्रवेश पा चुकी कुमारी भावना स्वामी, पंजाब पुलिस में चयनित रविकांत सिंह, हरियाणा पुलिस में चयनित कुमारी पुष्पा माचरा, हरियाणा पुलिस में कमांडो के पद पुर नियुक्त विकास पुनिया और एयरफोर्स में नियुक्त संदीप गोदारा शामिल थे। सोसायटी के उपाध्यक्ष और दिल्ली विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ संजय कुमार ने विद्यार्थियों को केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया और प्रवेश परीक्षा की तैयारी के बारे में मार्गदर्शन किया। वर्ष 1993 में स्थापित इस सोसायटी के संयोजन से हरियाणा में छ: पुस्तकालय चलाये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त सोसायटी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से गरीब एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद व मार्गदर्शन करती है। समारोह में पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारती शिक्षा एवं विकास सोसायटी, दिल्ली के संस्थापक अध्यक्ष तथा पूर्व आईपीएस डॉ दलबीर भारती ने की। कार्यक्रम में सोसायटी के सचिव सज्जन कुमार डोकवाल, कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, सोसायटी के सदस्य और बड़ी संख्या में विद्यार्थी तथा ग्रामीण उपस्थित थे।


Posted On : 16 May, 2022