हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : कांग्रेस केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने आज आदमपुर ग्राम पंचायत बहाली को लेकर धरना दे रहे ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उनका समर्थन किया। ग्रामीणों की मांग को जायज बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को जनभावनाओं के अनुरूप ग्रामीणों के हित में फैसला लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर उनकी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से बात हो चुकी है। वें उनसे पुन: अनुरोध करके ग्रामीणों की मांग के बारे में अवगत करवाएंगे और पूरा प्रयास करेंगे कि आदमपुर को नगर पालिका की बजाय ग्राम पंचायत का दर्जा दिया जाए। पिछले 36 दिनों से लगातार ग्रामीणों द्वारा आदमपुर गांव को नगरपालिका से निकलवा कर दोबारा ग्राम पंचायत बहाल करने लिए नगरपालिका कार्यालय आदमपुर में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि नगर पालिका में सरकार द्वारा बिना कोई राय मशवरा लिए शामिल कर दिया गया है जिससे गांव की संस्कृति व गांव का जल जंगल जमीन सब कुछ खतरे में है। उन्होंने कहा कि पूरे आदमपुर गांव में एक भी व्यक्ति नगर पालिका के पक्ष में नहीं है, क्योंकि नगर पालिका बनने से ग्रामीणों को तरह-तरह के टैक्सों का सामना करना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त और भी अनेक ऐसे कई कारण है, जिससे ग्रामीण नगर पालिका के पक्ष में नहीं है। सरकार को चाहिए कि लोगों की भावनाओं को समझे और आदमपुर को दोबारा से ग्राम पंचायत का दर्जा दिया जाए। इस अवसर पर रणधीर पनिहार, जयवीर गिल, राजाराम खिचड़, सतेन्द्र भांभू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Posted On : 16 May, 2022