हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : राजीव जैन बोले, समाज के कमजोर वर्ग की मदद करे!
हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन ने एक प्रस्ताव पास करके सभी दलो से स्थानीय निकाय चुनाव तथा राज्य सभा चुनाव में वैश्य समाज के उम्मीदवारों को प्राथमिकता देने की मांग की है ताकि समाज के निर्वाचित सदस्य अपने सेवा के संकल्प को राजनीति की माध्यम से पूरा कर सके।
अग्रसेन भवन हिसार में महासम्मेलन की प्रदेश कार्यकारणी की बैठक का उद्घाटन करते हुए शहरी निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज अपने गौरवशाली इतिहास के साथ मजबुत एवं आदर्श समाज हैं, यदि संगठन और मजबूत हो जाये तो किसी भी क्षेत्र में हमारा सानी नहीं होगा। उन्होंने हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम रखने तथा रेवाड़ी मीरपुर इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में महाराजा अग्रसेन चेयर स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया।
प्रदेश अध्यक्ष राजीव जैन ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं अन्य सामाजिक आवश्यकताओ के क्षेत्र में समाज के गरीब व्यक्तियों की मदद करके हम महाराजा अग्रसेन के सपनों को पूरा कर सकते हैं। राष्ट्रीय महामंत्री उमेश अग्रवाल ने कहा कि आगामी 5 जून को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय प्रतिनिधि समारोह ऐतिहासिक होगा और दिल्ली के आसपास के जिलो से दस हजार प्रतिनिधि शामिल होंगे।
बैठक में संगठन का ढांचा छोटे-छोटे कस्बों तक खड़ा करने, वैश्य समाज के महापुरुषों की जयंती धूम-धाम से मनाने, समाज के गरीब परिवारो की उंगली पकड़कर ऊपर उठाने समेत अनेक संकल्प लिए गए। जिलाध्यक्ष संजय डालमिया एवं उनकी टीम वीरेंद्र गुप्ता, दुनी चन्द गोयल, मधुसूदन गुप्ता, नरेंद्र गोयल एन के गोयल, सत्यपाल अग्रवाल निशा गुप्ता ने सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में तीनो प्रदेश महामंत्री प्रवीण बंसल, दुर्गा दत्त गोयल व अशोक मित्तल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष तरसेम मित्तल, औम प्रकाश गुप्ता, नरेश जैन, सुशील कंसल, युवा महा सम्मेलन के अध्यक्ष मुनीश गोयल, महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा तायल, ज्योति डालमिया, रितु गर्ग, राहुल गर्ग, उमा गोयल, प्रदीप बंसल, विजय बंसल, मित्रसैन गुप्ता, रवि सिंगला, शमशेर गोयल, बृज लाल, सिया राम गोयल, सुशील गर्ग, पदम जैन सिरसा, राजकुमार गोयल जींद, सावर गर्ग, रामधन जैन अशोक शर्मा, मनोज शर्मा, मास्टर नसीब, रविदत्त, विजय गुप्ता, भंवर सिंह, मिस्त्री पवन, राजकुमार शर्मा, सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Posted On : 16 May, 2022