हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हरे-भरे की पहचान रहे गांव नलवा में रविवार का दिन खास रहा। धर्म-कर्म में अग्रणी सामाजिक संस्था ‘सेवा संघ नलवा’एवं ग्रामीणों की ओर से यहां मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गयामहान वही जो समय में से समय निकाले: जेल अधीक्षक शर्मा -हरे-भरे की पहचान रहे गांव नलवा में रविवार का दिन खास रहा। धर्म-कर्म में अग्रणी सामाजिक संस्था ‘सेवा संघ नलवा’ एवं ग्रामीणों की ओर से यहां मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। संघ अध्यक्ष सुशील कौशिक नलवा ने बताया कि हड्डी,नसों एवं आंखों के नि:शुल्क जांच कैंप में 100 से अधिक ग्रामीणों एवं आसपास के लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया। केंद्रीय कारागार हिसार प्रथम अधीक्षक दीपक शर्मा मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता हकृवि से अधिष्ठाता डॉ.कमल दत्त शर्मा ने की जबकि विशिष्ट अतिथियों में समाजसेवी एवं उद्योगपति रामफल शर्मा पाबड़ा वाले,धर्म जागरण समन्यक के संयोजक आचार्य पवन वत्स, भाविप से सुनील दत्त शर्मा बालसमंद आदि रहे। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. तरुण छाबड़ा, नेत्र रोग स्पेशलिस्ट डॉ. मैत्री कामन छाबड़ा, डॉ. ज्योति शर्मा की टीम का विशेष सहयोग रहा।
इस मौके पर मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक डॉ. शर्मा ने कहा कि आज के दौर में हर कोई व्यस्त है। लेकिन महान वो ही है जो अच्छे काम के लिए समय में से समय निकाल कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। अफसरों का शेड्यूल बेहद टाइट होता है, लेकिन फिर भी थोड़ा समय समाज के लिए अवश्य निकालना चाहिए। इससे आत्म संतुष्टि तो मिलती ही है, लोगों की दुआएं भी ताउम्र साथ देती है। अध्यक्षता करते हुए डॉ. कमल दत्त ने कहा कि ऐसे शिविरों से टीम और युवाओं में जहां जोश पनपता है तो वहीं ग्रामीणों में भी स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता आती है।
बॉक्स:
एक-एक कर बढ़ता गया कारवां और नाम पड़ गया ‘सेवा संघ’आयोजक एवं संस्था के अध्यक्ष समाज सेवी एवं सुशील कौशिक नलवा ने कहा कि खेलों के अलावा धर्म-कर्म, रक्तदान शिविर, वैवाहिक, पौधारोपण, जल बचाओ अभियान, गौ सेवा, सेवा सुरक्षा अभियान,मास्क वितरण के अलावा जरूरतमंदों की मदद उनकी संस्था का मुख्य ध्येय है। स्वर्गीय गंगाधर कौशिक द्वारा गांव में शुरू किए गए छोटा सा संघ धीरे-धीरे वट वृक्ष का रूप लेता जा रहा है। युवा टीम रमेश फौजी, रणवीर दहिया, जिले सिंह दहिया, रघुबीर दहिया, सुशील सोनी,, नरेश इंदौरा, रोशन नागर, चांदीराम, साहिल पंडित, जतिन, प्रशांत, निशांत, भारत, शुभम, साहिल, कमल, रणदीप, रुपेश, सूर्यकांत, विशाल, रोहित, संदीप, कमल कौशिक, हरीश, रामचंद्र, जयभगवान, संजय कौशिक, रविंद्र विकास, दीपक, सुंदर, मंजीत शर्मा आदि सब संघ के आधार हैं। इस टीम वर्क की बदौलत नलवा का नाम जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक नाम रोशन कर रहा है।
विशेष:
डॉ.तरुण छाबड़ा बताते हैं कि आधुनिक जीवनशैली का प्रभाव ग्रामीण अंचल पर भी पडऩे लगा है,शारीरिक श्रम कम और बिगड़ते खानपान एवं व्यसनों से हड्डियों एवं नसों पर व्यापक असर पडऩे लगा है। करीब 40 से अधिक मरीजों में ऐसे लक्षण पाए गए हैं लेकिन रोगों के साथ ‘एंडोस्कॉपिक डिस्केटॉनी लोकल’ आधुनिक तकनीक कारगर साबित हो रही है। बिना चीर-फाड़ महज कुछ घंटों में ही उपचार के बाद मरीज स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। वहीं डॉ. मैत्री कामन बताती हैं कि सफेद मोतिया के अलावा नखूना (आंख में मास का बढऩा) आम हो गया है। बुजुर्गों में यह समस्या अधिक पाई जाती है। यहां भी ऐसे ही केस सामने आ रहे हैं, जिन्हें जांच के बाद दवा दी गई है।
इस मौके पर सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर बलबीर शर्मा, नरेश भारद्वाज, उद्योगपति रमेश, सोमदत्त शर्मा, मोहन शर्मा, ललित शर्मा, विनय शर्मा, देव शर्मा आदि उपस्थित थे।
Posted On : 16 May, 2022