हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : स्थानीय विष्णु प्रभाकर जिला पुस्तकालय में बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं नि:शुल्क मुहैया करवाई जा रही है।
यह जानकारी देते हुए जिला पुस्तकालय प्रभारी हरीश चंद्र ने बताया कि जिला पुस्तकालय में पाठकों को सभी प्रकार की सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की जा रही हैं। पुस्तकालय में विभिन्न प्रकार की 45 हजार 800 पुस्तकें हैं। पुस्तकालय में सामाजिक, धार्मिक, साहित्यिक सहित विभिन्न विषयों से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध हैं। पाठकों को समाचार पत्रों के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार की मैगजीन भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पुस्तकालय में इंटरनेट/वाईफाई के अतिरिक्त बिजली, पेयजल, फर्नीचर सहित सभी प्रकार की सेवाएं नि:शुल्क दी जा रही हैं। सप्ताह के सातों दिन पुस्तकालय खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि पाठकों की सुविधा के दृष्टिगत जिला पुस्तकालय का समय प्रात: 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि अध्ययन कक्ष में फर्नीचर व एयर कंडीशनर की आवश्यकता है। दानी सज्जन/संस्था/औद्योगिक इकाई व समाजसेवियों से अपील की है कि वे इस पुस्तकालय का सहयोग करें, ताकि यह पुस्तकालय विद्यार्थियों व पाठकों को नि:शुल्क पुस्तकालय की सेवाएं प्रदान कर सकें।
Posted On : 16 May, 2022