नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें अधिकारी : डिप्टी स्पीकर

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने उमेद विहार एवं पटेल नगर क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
वे रविवार को उमेद विहार व पटेल नगर में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करने के पश्चात जन-समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने उमेद विहार क्षेत्र के लोगों की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र का दौरा कर बुधवार तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। क्षेत्र में शराब के अहत्थे बंद करने, चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने तथा युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को पीसीआर की गस्त बढ़ाने तथा दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उमेद विहार क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, गलियों का निर्माण, सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त करने तथा राशन डिपो के माध्यम से उपभोक्ताओं को राशन का वितरण सुचारू ढंग से करने के निर्देश दिए हैं।
डिप्टी स्पीकर ने पटेल नगर क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए अमरूत योजना के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता टीआर पंवार को पीने के पानी का समुचित प्रबंध करने की हिदायत दी। उन्होंने सीवरेज व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने तथा पेयजल की पुरानी पाइप लाइनों के स्थान पर नई पाइप लाइन लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पंजाबी धर्मशाला के निर्माण कार्य में भी हर संभव मद्ïद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोगों की आवश्यकताओं को मद्देनजर रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, डिप्टी मेयर जयबीर गुज्जर, रामचंद्र गंगवा, रविंद्र उर्फ रॉकी, बलवंत सिंह नागोरा, नंद किशोर चावला, नरेश कुमार, राज सिंह, कृष्ण कुमार, राधा कृष्ण, पार्षद डॉ महेंद्र जूनेजा, हंसराज सरदाना, नवीन मल्होत्रा, महेंद्र कुमार जोनी, श्रवण ग्रिदर, पिंकी खन्ना, सुदर्शन मुखिजा, लेखराज आहुजा, चंद्रभान गांधी, रामलाल सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे  ।

Posted On : 16 May, 2022