हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में वैश्य समाज के संगठन को राष्ट्रीय, प्रदेश स्तर पर ओर मजबूत बनाने पर विचार किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार महाराजा अग्रसेन जी का महल जो टिल्लें के रूप में बदल चुका है उसकी खुदाई का काम शुरू करना चाहिए ताकि महाराजा अग्रसेन जी ने लगभग 5125 वर्ष पूर्व जो अग्रोहा को बसाया था उसकी पूरी जानकारी देश की जनता को पता चल सके। किस तरह उस समय लोग आपसी भाईचारा में रह रहे थे। अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की धर्म नगरी थी टिल्ले के अंदर हजारों साल पुरानी यादें दबी हुई है। अग्रोहा के टिले की खुदाई में महाभारत कालीन के समय की यादें भी उभर कर आएगी। यहां तक की महाराजा अग्रसेन जी के जीवन व उस समय की सभ्यता के बारे में देश की जनता को जानकारी मिलेगी। तत्कालीन समय का रहन-सहन, आर्थिक, समाजिक रीति रिवाज के बारे में लोगों को पता चलेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन त्याग व भाईचारे के प्रतीक थे जिन्होंने अपने राज्य में गरीबों को ऊंचा उठाने के लिए धन व अनाज के भंडार खोल दिए और गरीब व अमीर की खाई को दूर करते हुए समाजवाद को बढ़ावा देते हुए गरीबों को ऊंचा उठाने का काम किया और गरीब व जरूरतमंदों को हर घर से एक ईंट व मुद्रा देने की परंपरा लागू की। जिसे युगो युगो तक याद किया जाएगा। अग्रवाल समाज महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर चलकर 30 एकड़ में टिले के साथ भव्य अग्रोहा धाम का निर्माण किया गया। जिसके साथ देश के नागरिकों की आस्था जुड़ी हुई है। बजरंग गर्ग ने बताया कि अग्रोहा धाम में 16 मई 2022 को छप्पन भोग, भव्य भजन-कीर्तन व भंडारे का कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर सचिन अग्रवाल, महावीर गुप्ता मुंबई, प्रदीप बंसल दिल्ली, हर पतराय टाटिया राजस्थान, सुरेश गुप्ता पंजाब, विपिन गर्ग यूपी, चूड़िया राम गोयल, एनके गोयल, सचिन गर्ग, पवन गर्ग, ऋषि गर्ग बुडाकिया, दीपक गर्ग, बजरंग मित्तल, आनंद मित्तल, विष्णु अग्रवाल मध्य प्रदेश, संदीप सिंह आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।
Posted On : 16 May, 2022