हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बैंक प्रतिनिधियों को प्रथम एवं द्वितीय चरण में खंड स्तर पर आयोजित किए गए मेलों से संबंधित लंबित आवेदन पत्रों का निपटारा शीघ्र करने के निर्देश दिए हैं।
वे स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित किए गए मेलो में बैंक ऋण से संबंधित आवेदन पत्रों की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि राज्य सरकार ने समाज के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए यह योजना बनाई है। इस योजना के तहत गरीब व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है जिनकी वार्षिक आमदनी एक लाख रुपए से कम है, जिसे बढ़ाकर एक लाख 80 हजार रुपए तक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि जिन व्यक्तियों के बैंक ऋण से संबंधित आवेदन पत्रों को रिजेक्ट कर दिया गया है, उनको एक बार पुन: चेक करने के निर्देश दिए हैं। बिना किसी ठोस कारण के चिन्हित व्यक्तियों के आवेदन पत्र रिजेक्ट करने पर संबंधित बैंक प्रबंधक विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बैंक प्रतिनिधि बिना किसी देरी के ऋण स्वीकृत करें ताकि संबंधित व्यक्ति अपना व्यवसाय शुरू कर सकें। अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक विजय कुमार ने आवेदन पत्रों के तहत की जाने वाली कार्यवाही को पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए। बैठक में लंबित आवेदन पत्रों से संबंधित सभी बैंकों की समीक्षा करने के अतिरिक्त इनका समाधान शीघ्र करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला के सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Posted On : 16 May, 2022