डिप्टी स्पीकर ने गांव अलीपुर में कुम्हार धर्मशाला का किया शिलान्यास

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कारगर कदम उठा रही है।
       डिप्टी स्पीकर शनिवार को गांव सिंगरान व अलीपुर में ग्रामीण जन सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास को आधार मानकर योजनाबद्ध ढंग से प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। कोरोना महामारी एवं विभिन्न आंदोलनों के कारण प्रभावित हुए विकास कार्यों को अब तीव्र गति के साथ करवाया जाएगा। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल अभाव वाले गांवों में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाए। जल जीवन मिशन के तहत गांवों के साथ-साथ ढाणियों में भी पीने के पानी की व्यवस्था की जाए। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को  रजवाहो/माइनरो के टेल तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिए ताकि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में नहरी पानी उपलब्ध हो सके। उन्होंने ग्रामीणों की जन समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को इनका समाधान निर्धारित समयावधि में करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव अलीपुर में कुम्हार धर्मशाला का शिलान्यास किया और निर्माण कार्य हेतु अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, रणधीर सिंह धीरू, धर्मवीर सिंह, रविंद्र कुमार, पवन कुमार, राजेश, सुभाष, सतवीर सिंह सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Posted On : 16 May, 2022