श्रम एवं रोजगार मंत्री ने अधिकारियों को रजवाहों/माइनरों की टेल तक पानी पहुंचाने के दिए निर्देश

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को रजवाहों/माइनरों की टेल तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में नहरी पानी उपलब्ध हो सके।
      वे शनिवार को उकलाना स्थित अपने आवास पर लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों/जोहडो को भी पानी से भरवाया जाए, ताकि पशुओं को पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सके। गर्मी के मौसम को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पीने का पानी मुहैया करवाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने जन-समस्याओं को सुनते हुए बताया कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। मिशन के तहत जलघरों की मरम्मत, नालों का निर्माण तथा नई पाइप लाइन बिछाने के अतिरिक्त अनेक कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गांवों की आबादी के साथ लगती ढ़ाणियों में भी पीने के पानी का समुचित प्रबंध किया जाएगा।
श्रम एवं रोजगार मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गलियों का निर्माण, सडक़ों की मुरम्मत एवं निर्माण, सकूल कमरों का निर्माण, चौपालों का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सबका साथ-सबका विकास को आधार मानकर कार्य किए जा रहे हैं। गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है, ताकि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, भावांतर भरपाई योजना, मेरी फसल- मेरा ब्योरा जैसी अनेक योजनाएं शुरू की गई है। इस अवसर पर जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन छाजूराम, अनिल बालकिया, शेरसिंह बतरा, मा. बलराज खैरी, सरदार गुरुमुख सिंह, हरीश गर्ग, जगदीप कुंडू, संदीप खैरी, नेकीराम, धूपसिंह थाकन, सतीश पूनिया, शमशेर भूरिया, गुरुशरण सिंह, जैकी सिवानी, अमरजीत, प्रदीप काला, सुभाष, ज्ञान शर्मा, तुलसीराम, रामदिया, धोला राम, बलवान फरीदपुरिया, बिंदर बिठमड़ा, भूपेंद्र बोबुआ, रामदिया बिठमड़ा, मंदीप कुंडू, जगदीश धायल, मंगल सिंह आदि मौजूद रहे। विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।


Posted On : 16 May, 2022