हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : राजकीय महाविद्यालय नारनौंद में शनिवार को आज़्ाादी का अमृत महोत्सव की थीम पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य पंकज गोयल ने बताया कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर भारतीय संस्कृति, उपलब्धियां व गौरवमयी इतिहास से छात्राओं को परिचित करवाने के लिए अच्छी पहल की गई है। कार्यक्रम में डॉ अनूप सिंह ने 1857 की क्रांति के पहलुओं को छात्राओं के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि आजादी के लिए हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने लंबा संघर्ष किया और अनेकों शूरवीरों ने अपने जीवन की शहादत दी। इस संग्राम में हरियाणा के शुरवीरों का भी अग्रणीय योगदान रहा है। ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानियों और शूूरवीरों की शहादत को नमन करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर कुमारी सुमन, डॉ नेहा, संदीप गिल, मोनू, सुनीता, नरेश सोढी सहित अन्य स्टाफ सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।
Posted On : 16 May, 2022